logo

गुरेज वैलीः कश्मीर की वो खूबसूरत घाटी जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है

हम सभी कश्मीर को जन्नत कहते हैं लेकिन जब वहाँ की खूबसूरती के बारे में पूछते हैं तो श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग ही जेहन में आता है। मगर कश्मीर जन्नत इन बड़े और भीड़ वाले शहरों से नहीं है। कश्मीर जन्नत है यहा की खूबसूरत वादियों से। यहाँ कई ऐसी जगह हैं, जहाँ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। कश्मीर की इन अनछुई जगहों पर जाने पर कश्मीर की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। कश्मीर की इन अनछुई जगहों में से एक है, गुरेज वैली।गुरेज वैली राजधानी श्रीनगर से लगभग 123 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चारों तरफ से बर्फ से ढंकी ये घाटी समुद्र तल से 8,000 फीट की ऊँचाई पर है। गुरेज वैली से किशनगंगा नदी बहती है जो आगे चलकर पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में झेलम नदी में मिल जाती है। इस घाटी का सबसे बड़ा कस्बा दवार है। साल के 6 महीने गुरेज वैली बर्फ से ढंकी रहती है, आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। अगर आपको मनाली और शिमला जैसे बड़े शहर पसंद हैं। जहाँ लोग बहुत हैं, अच्छे होटल और बाजार हैं तो गुरेज आपके लिए बिल्कुल नहीं है। अगर आपको प्रकृति से प्यार है और नदियों की कलकल करती आवाज को सुनना पसंद है तो गुरेज आपके लिए परफेक्ट जह है

0
0 views